गाजीपुर, जनवरी 22 -- मरदह। बिरनो थाना के कहोतरी गांव में गोली खेल रहे छोटे बच्चो के विवाद में दो पक्ष आपस मे भीड़ गए। इंद्रकला देवी के प्रार्थना पत्र पर बिरनो पुलिस ने हमलावर संजय ,लक्की राम,रोहित,शीला के विरुद्ध गाली गलौज मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। इन्द्रकला देवी ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने गोली खेलने के विवाद में एकजुट होकर भतीजी संजना पुत्री आंशिका,जेठानी कुंती देवी जेठ शिवकुमार राम को लाठी डंडे से मारा पीटा गाली एवं जान से मारने की धमकी दी है। मारपीट में सभी लोग चोटिल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...