गोरखपुर, मई 12 -- कैम्पियरगंज। क्षेत्र के पचमा गांव में बच्चों के खेलने के विवाद में देवरानी व उसकी मां ने जेठानी पर हमला कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के पचमा गांव निवासिनी सफीना खातून ने पुलिस को बताया कि बच्चों के खेलने में विवाद को लेकर देवरानी समा से कहासुनी हो रही थी कि इतने में मेरी देवरानी समा ने हमला बोलकर मारपीट कर घायल कर दिया। देवरानी की मां रुखसाना ईंट डंडे से मारकर लहूलुहान कर दिया। बाएं हाथ में गंभीर चोटें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...