नई दिल्ली, जून 7 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। पिछले करीब दो दशकों में देश में बच्चों के कुपोषण में कमी आई है। वर्ष 2005-06 की तुलना में वर्ष 2019-21 में बच्चों के कुपोषण में 10 फीसदी से अधिक की कमी आई है। हालांकि 2015-16 के बाद बच्चों में उम्र और लंबाई के हिसाब से वजन कम होने और कमजोरी के मामले बढ़े हैं। इसका खुलासा, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की ओर से जारी शोध रिपोर्ट में हुआ है। एनएचआरसी ने हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के जरिए देश में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के बच्चों में खाद्य और पोषण सुरक्षा के बारे में पता लगाने के लिए यह अध्ययन किया है। हाल ही में जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि '2005-06 से 2019-21 के बीच बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार हुआ है। इसमें कहा गया है कि बच्चों के कुपोषण की स्थिति में लग...