बलरामपुर, सितम्बर 28 -- बलरामपुर, संवाददाता। सदर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर में बच्चों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की पहली बाल पत्रिका बनाई। पत्रिका में उनके लिखे संस्मरण, कहानी, कविताएं व रंग-बिरंगे चित्र शामिल हैं। बच्चों ने आपसी विचार विमर्श से पत्रिका का नाम जुगनू रखा है। पत्रिका बनाने में बच्चों का निर्देशन अध्यापक जय शेखर ने किया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार जुगनू अंधेरे में रोशनी बिखेरने की कोशिश करता है, वैसे ही हमारी दीवार पत्रिका भी बच्चों के लेखन को एक चमक देने की कोशिश करेगी। विद्यालय में नियमित लाइब्रेरी सत्र होते हैं, जिससे बच्चे नयी किताबों से बराबर परिचित हो रहे हैं। इसके पूर्व विद्यालय के कक्षा-तीन की छात्र जयश्री की रचना देश की प्रतिष्ठित बाल पत्रिका चकमक में प्रकाशित हो चुकी है।...