पटना, मार्च 24 -- राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में बाल कल्याण के लिए कुल 64,554 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया है। जो वितीय वर्ष 2024-25 के 54,878 करोड़ की तुलना में 17.63 प्रतिशत अधिक है। सोमवार को उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में बाल कल्याण बजट विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया। मालूम हो कि राज्य सरकार बाल कल्याण बजट वर्ष 2013-14 से बिहार विधान मंडल में पेश करती आ रही है। बाल कल्याण बजट राज्य सरकार की ओर से बालकों के विकास लिए किए जा रहे प्रयासों और उसके लिए योजनाओं तथा बजट प्रावधान का संकलन है। जानकारी के अनुसार, नए विभाग के रूप में खेल विभाग के गठन के बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 से खेल विभाग को और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ग्रामीण विकास विभाग को भी बाल कल्याण बजट में शामिल किया गया है।...