गढ़वा, अक्टूबर 29 -- रमना, प्रतिनिधि। बिशुनपुरा प्रखंड के सरांग पंचायत सचिवालय में बुधवार को ग्राम उत्थान के महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा, संस्कार, अनुशासन और गांव में बढ़ती नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से खत्म करने के संकल्प लिया गया। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए गुणवतापूर्ण शिक्षा, भारतीय संस्कार और अनुशासन को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का निर्णय लिया। नशाखोरी को ग्राम विकास में सबसे बड़ी बताते हुए इसे समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास पर बल दिया गया। ग्रामीणों ने नशा मुक्त सरांग बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। उक्त निर्णयों को लागू करने के उद्देश्य से विधिवत ग्राम उत्थान समिति सरांग का गठन किया गया। उसमें प्रदीप सिंह को अध्यक्ष, पप्पू च...