बागेश्वर, जून 4 -- भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार शिशु आहार उत्पादों पर राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बागेश्वर में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। जिला अभिहित अधिकारी ललित मोहन पांडे के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ट्रेडिशनल फूड इंग्रीडिएंट पर आधारित शिशु आहार स्पेशल मेडिकल पर्पस के लिए इंटेंडेड फूड, इंफैंट फॉर्मूला मिल्क, सीरियल बेस्ड कॉम्प्लीमेंटरी फूड तथा प्रोसेस्ड फूड फॉर इंफैंट्स जैसे कई उत्पादों की गुणवत्ता और संग्रहण की स्थिति की गहन जांच की गई। इस दौरान दो खाद्य नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। अधिकारियों ने दुकानदारों को शिशु आहार संबंधी सभी उत्पादों की उचित भंडारण, लेबलिंग और लाइसेंस की अनिवार्यता की जानकारी भी दी। इस दौरान खाद्...