छपरा, जुलाई 28 -- ग्रामीण एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, दिये अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मशरक पूरब टोला की है घटना छपरा/ मशरक, हमारे संवाददाता/ एक संवाददाता। जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मशरक पूरब टोला में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति जख्मी हो गया। इस मामले में 10 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल किये। थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि मशरक पूरब टोला वार्ड छह में बच्चों-बच्चों के खेल में हुए मामूली विवाद आगे चलकर दो पक्ष के बीच हलके झड़प का रूप ले लिया। इस दौरान एक व्यक्ति सामान्य ...