बदायूं, जून 4 -- बदायूं, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार संबंधी गड़बड़िया दूर बीईओ कराएंगे और उन्हें डीबीटी का लाभ दिलाएंगे। वर्तमान में आधार संबंधी गड़बड़िया होने के चलते करीब 11 हजार छात्र-छात्रायें डीबीटी का लाभ लेने से वंचित हैं। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि जो बच्चे डीबीटी के लिए रह गये हैं उन्हें भी लाभ दिलाया जाए। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए हर वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डीबीटी में 1200 रुपए के हिसाब से धनराशि उनके द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। इस रकम से बच्चे ड्रेस, जूता, मोजा, बैग एवं स्टेशनरी खरीदते हैं। जनपद के 2.18 लाख छात्र-छात्राओं के लिए डीबीटी का लाभ मिल चुका है, लेकिन 11 हजार छात्र- छात्राएं डीबीटी का लाभ लेने के लिए रह गये हैं। डीबीटी का लाभ मिलने से छूटने का...