गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, मई 17 -- गाजियाबाद जिले में बच्चों को अब अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्रों पर अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी। अभिभावक उन्हें आधार सेवा केंद्रों पर ले जाकर उनके आधार कार्ड में सीधे बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकेंगे। इससे बच्चों के साथ अभिभावकों को भी सहूलियत होगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ ने बच्चों के आधार में अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट को बढ़ावा देने एवं जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इसमें जिले के भी आधार सेवा केंद्र शामिल है, जहां बिना अपॉइंटमेंट लिए बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट किया जा सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक, अभियान के तहत अब पांच साल से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को अपने आधार में बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए आधार स...