समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय, बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में यूनिसेफ बिहार एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में सेल्फ एस्टीम कार्यक्रम हुआ। इसमें फिल्ड फैसिलेटर आशुतोष सिंह व राजू कुमार के द्वारा बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए छह कहानियों पर आधारित कॉमिक्स पर गतिविधियां कराई गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने कहा, कि उक्त कार्य का संचालन शिक्षिका खुशबू राय के द्वारा प्रत्येक शनिवार को वर्ग 6 से 8 के छात्र - छात्राओं के बीच कराया जाएगा। इसके लिए विगत वर्ष जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पूसा में एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कराया गया था। अब, प्रखंड के 10 चयनित विद्यालयों में ऑनलाइन कहानी खजाने का नक्शा, बदलीपुर के चीते, फिल्म स्टार का अपहरण...