रांची, जुलाई 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। लातेहार जिले के एक मिशनरी स्कूल में सामने आए यौन शोषण के मामले पर भाजपा की ओर से राज्य सरकार पर किए जा रहे हमले को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आलोक कुमार दुबे ने शर्मनाक और दोहरे चरित्र वाली राजनीति करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड में बच्चों के साथ हुए अपराध को लेकर जितनी सक्रिय दिख रही है, उतनी ही खामोशी उसने ओडिशा और राजस्थान में बच्चों और छात्राओं पर हुए अमानवीय अपराधों पर बरती है। यह दर्शाता है कि भाजपा को बच्चों की सुरक्षा या न्याय से नहीं, बल्कि सिर्फ सत्ता की भूख और राजनीतिक लाभ से मतलब है। आलोक दुबे ने बताया कि ओडिशा के बालासोर में एक बीएड छात्रा ने कॉलेज के विभागाध्यक्ष समीर साहू द्वारा यौन संबंध बनाने के दबाव और बार-बार उत्पीड़न से तंग आकर आत्मदाह कर लिया। छात्रा ने 20 जून ...