गिरडीह, नवम्बर 6 -- बगोदर, प्रतिनिधि बगोदर प्रखंड के जरमुन्ने पश्चिमी के पूर्व मुखिया संतोष कुमार रजक गुरुवार को गिरिडीह पहुंचकर जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज से मुलाकात की। इस दौरान जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के स्कूलों में शिक्षकों की कमी की समस्या से उन्हें अवगत कराया। कहा गया कि शिक्षकों का स्थानांतरण होने के बाद से कई स्कूलों में बच्चों की तुलना में शिक्षकों की कमी है। इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। उन्होंने उन स्कूलों में बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...