चंदौली, अगस्त 19 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन वात्सल्य और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत मंगलवार को ब्लाक सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के प्रति सुरक्षा और बाल संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देना है। जिनके अधिकारों और सुरक्षित वातावरण देने के बारे में उपस्थित लोगों को प्रशिक्षित एवं जागरूक किया गया। बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि बाल शोषण की रोकथाम और बच्चों के कल्याण के लिए विभिन्न कानूनी एवं सामाजिक पहलुओं को ध्यान में रखकर बाल संरक्षण की जरूरत है। कहाकि बाल संरक्षण योजना बहुत संवेदनशील और महत्वपूर्ण है। जिसके लिए बाल संरक्षण के लिए ब्लॉक स्तरीय और ग्राम स्तरीय समितियां बनाई जाती हैं। जिससे योजना का लाभ हर बच्चों को मिले। प्रशिक्षण से बच्चों के खिलाफ होने वाले उत्पीड़न, शोषण...