सीतामढ़ी, अगस्त 29 -- सीतामढ़ी। जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में कार्यरत हितधारकों की समन्वय बैठक हुई। अध्यक्षता सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई लाल कृष्ण राय ने किया। बैठक में बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न योजनाओं और पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एडीसीपी ने कार्यालय कर्मी और स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि को प्रखंड, पंचायत एवं वार्ड स्तर पर बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक आयोजित करवाने को कहा। परवरिश योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभार्थियों की पहचान कर योजना से जोड़ने, बच्चों के आईसीपी, एसआईआर एवं एंटाइटलमेंट कार्ड तैयार करने आदि विषय पर चर्चा किया गया। इसके साथ ही बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान से जुड़े कार्यों की प्रगति, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड की प्रक्रियाओं की समीक्षा, दिव्यांग बच्चों को प...