सिमडेगा, नवम्बर 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजकीय उर्दू मवि भट्ठीटोली में गुरुवार को विधिक जागरूकता शिविर एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. साजिद के स्वागत भाषण से हुई। मौके पर प्राधिकार के चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं और उनके अधिकारों की रक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों को बाल श्रम अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम और गुड टच-बैड टच जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने, किसी भी प्रकार के शोषण या उत्पीड़न होने पर तुरंत कानूनी सहायता प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम कराना अ...