कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- म्योहर, हिन्दुस्तान संवाद। आकांक्षी ब्लॉक कौशाम्बी के कम्पोजिट विद्यालय रक्सवारा में बुधवार को ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की मासिक बैठक हुई। बच्चों के अधिकारों की रक्षा और मुद्दों के समाधान पर चर्चा हुई। नोडल अधिकारी मनीष कुमार ने समिति के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि समिति की प्राथमिक जिम्मेदारी बच्चों पर किसी प्रकार की हिंसा, उत्पीड़न, दुर्व्यवहार को रोकना और बच्चों के जीवन को खुशहाल बनाने की दिशा में काम करना है। शिक्षक राजेश वर्मा ने मिशन शक्ति अंतर्गत बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु आयोजित कार्यक्रम पर चर्चा की। बताया कि बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियां बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने और बच्चों के मुद्दों को हल करने की दिशा में काम करती है। नोडल अधिकारी द्वारा बालिका शिक्षा, बाल विवाह, बाल श्रम...