पटना, नवम्बर 21 -- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कहा कि बच्चे केवल भविष्य नहीं, बल्कि आज के समाज के सक्रिय योगदानकर्ता हैं। बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षा पर निरंतर काम करना जरूरी है। विश्व बाल दिवस पर राजभवन में मेरा दिन, मेरे अधिकार थीम पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यूनिसेफ की सहभागिता की सराहना की और कहा कि हर बच्चे को सुना जाए, सहयोग मिले और वह सुरक्षित माहौल में आगे बढ़ सके। राज्यपाल ने अभिभावकों, शिक्षकों और समुदाय से बच्चों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की। यूनिसेफ बिहार की प्रमुख मार्गरेट ग्वाडा ने बच्चों को अपनी बात आत्मविश्वास के साथ रखने के लिए समान अवसर और सुरक्षित मंच उपलब्ध कराने के महत्व पर जोर दिया। किलकारी के बच्चों ने सप्ताह भर चलने वाले बाल सप्...