सिमडेगा, नवम्बर 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रर्दशनी का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या प्रफुलित लकड़ा एवं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। प्राचार्या ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार की भावना तथा अनुसंधान की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना था। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन भविष्य के वैज्ञानिकों को प्रेरणा देता है। साथ ही बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोंच विकसित करता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय भविष्य में आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि और प्रयोगात्मक अधिगम को बढ़ावा देता रहेगा। मौके पर सभी शिक्षकों ने भी बच्चों के उत्साह और वैज्ञानिक दृष्टिकोण...