सीवान, जुलाई 17 -- सीवान, निज प्रतिदिन। जिले में दस्त रोकथाम अभियान की शुरूआत कर दी गयी है। यह अभियान 15 जुलाई से लेकर 14 सितंबर तक चलाया जाएगा। बताया गया कि दस्त रोकथाम अभियान से पांच वर्ष आयु तक के बच्चों में दस्त से होने वाली मौत के आंकड़े में कमी आएगी। अभियान का उद्घाटन बुधवार को सदर अस्पताल के परिसर में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर ओपी लाल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह अभियान ओआरएस और जिंक की गोलियों के वितरण और दस्त की रोकथाम के लिए स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य प्रथाओं पर जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित होगा। बताया कि दस्त एक आम बीमारी है, खासकर बच्चों में, यह निर्जलीकरण और कुपोषण का कारण बन सकती है, इससे मृत्यु भी हो सकती है। यह अभियान दस्त से होने वाली मौतों को रोकने, बच्चों के स्वास...