बिहारशरीफ, जुलाई 26 -- फोटो: अंडवस: राजगीर मध्य विद्यालय अंडवस में संगोष्ठी में शामिल अभिभावक, शिक्षक और बच्चे। राजगीर, निज संवाददाता। प्रखंड के मध्य विद्यालय अंडवस में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों की सेहत, सफाई और पढ़ाई पर चर्चा की गई। शिक्षकों ने कहा कि बच्चों का पूरा विकास तभी होगा जब स्कूल और घर दोनों जगह इन बातों पर ध्यान दिया जाए। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगोली, पेंटिंग और वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रधानाध्यापक अनिल पासवान समेत सभी शिक्षक, अभिभावक और बाल संसद व मीना मंच के सदस्य शामिल हुए। बच्चों में काजल, किरण, श्रृयंका, अंजली, स्वीटी, जोया, सिद्रा, फलक, जैनव आदि की भागीदारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...