नई दिल्ली, मार्च 23 -- बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहक कार खरीदते समय फैमिली सेफ्टी का भी बखूबी ध्यान रखने लगे हैं। इस वजह से कई कंपनियां अपनी कारों में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखती हैं। जबकि कई कंपनियों की कारें अभी भी सेफ्टी के लिहाज से फिसड्डी साबित हो रही हैं। हाल के सालों में ग्लोबल NCAP कारों की सेफ्टी को चेक करने वाली सबसे पॉपुलर ऑर्गेनाइजेशन बन कर उभरी है। ग्लोबल NCAP ने लेटेस्ट क्रैश टेस्ट में कुछ कारों को चाइल्ड सेफ्टी के लिए बेहद घटिया रेटिंग दी है। आइए जानते हैं देश की ऐसी कारों के बारे में जिन्हें ग्लोबल NCAP ने सेफ्टी के लिए 0-स्टार रेटिंग दी है।Maruti Suzuki Alto K10 मारुति सुजुकी अल्टो K10 कंपनी की सबसे सस्ती हैचबैक कारों में से एक है। ग्लोबल NCAP ने हालिया क्रैश टेस्ट में चाइल्ड सेफ्टी के लिए मारुति अल्टो K10 को 0-स्टार रेटि...