देवरिया, अगस्त 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को विद्यालय यान सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। रुद्रपुर के विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि विद्यालय बसों में बच्चों को निर्धारित सीटिंग क्षमता के अनुसार ही बैठाया जाए। किसी भी हाल में ओवरलोडिंग न हो। इस पर ध्यान दिया जाए। बच्चों की सुरक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय वाहन चालक व परिचालक निर्धारित वर्दी में रहें और विद्यालय प्रबंधन समय-समय पर अपने चालकों के साथ बैठक कर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन अपनी बसों की सूची सार्वजनिक करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी वाहन को पार्ट टाइम ड्राइवर न चलाए। वैन में अतिरिक्त सीटें लगाने की प्रथा पर पूर्ण रोक हो। डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि सभी विद्...