रांची, अप्रैल 26 -- खूंटी, प्रतिनिधि। उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निदेशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मिशन वात्सल्य एवं बाल असुरक्षा विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु बच्चों, अभिभावकों, समुदाय, पीआरआई सदस्यों एवं सरकारी तंत्र सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति एवं पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति बैठकों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। वहीं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मोहम्मद अल्ताफ खान ने कहा कि समुदाय में जागरुकता की कमी के कारण बाल तस्करी और शोषण के मामले सामने आते हैं। बाल विकास परियोजना पदाध...