देवघर, जुलाई 26 -- देवघर। संत जेवियर्स स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर प्राचार्य से मिलकर बच्चों की सुरक्षा की मांग की है। अभिभावकों ने एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें स्कूल में पड़कर बच्चों को बस के सहारे घर तक सुरक्षित पहुंचाने की मांग की है। वहीं सभी गाड़ी में प्रशिक्षित चालक रखने की भी मांग की है। बताया कि बच्चों की शिक्षा जितनी आवश्यक है, उतनी ही उनकी सुरक्षा भी प्राथमिकता होनी चाहिए। बता दें कि मंगलवार सुबह में नगर थाना के बंपास टाउन जमुनाजोर पुल के पास संत जेवियर्स स्कूल की एक बस चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक के बाद कई गाड़ियों को धक्का मार दिया। उसके बाद गाड़ी पुल के रेलिंग में टकराने के कारण गाड़ी रुक गई। नहीं तो गाड़ी पुल के 10-15 फिट गड्ढे में जा गिरती, जिस कारण गाड़ी में बैठे 35-40 बच्चे...