लोहरदगा, जुलाई 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान की पहल पर लोहरदगा जिले में आयोजित कार्यक्रम में बाल संरक्षण और बाल अधिकारों पर चर्चा हुई। इसमें इस क्षेत्र से जुड़े सभी प्रमुख हितधारक शामिल हुए। इसमें लोहरदगा अनुमंडल अधिकारी, रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन, जीआरपी एसोसिएशन आफ वॉलेंट्री एक्शन, सीडब्लूसी और लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि बाल दुर्व्यापार यानी बच्चों की ट्रैफिकिंग से निपटने के लिए सभी एजेंसियों और विभागों को साथ मिलकर कार्रवाई करने की सख्त जरूरत है। ताकि ट्रैफिकिंग गिरोहों में कानून का भय पैदा हो सके। लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान, देश में बाल अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण क...