अयोध्या, जनवरी 28 -- बाराबंकी। रोड सेफ्टी नियमों के प्रति जागरुकता और नियमों के पालन कराये जाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में एडीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मौजूद विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को स्कूली वाहनों में सुरक्षा के लिए सभी मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम इन्द्रसेन ने कहा कि स्कूल बस में अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट-एड बाक्स का अधिकतर चालक परिचालक को प्रयोग करना नहीं आता है। स्कूल प्रबन्धक एंव प्रधानाचार्यो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर चालको व परिचालको को प्रशिक्षित करें। एडीएम ने सभी विद्यालयों के प्रबंधकों को 31 जनवरी तक वाहनों का फिटनेस कराये जाने के निर्देश दिए। एक फरवरी से नोटिस जारी कर 15 दिन के समय के बाद स्कूली व...