सोनभद्र, अक्टूबर 11 -- बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण में हम सबकी भागीदारी सोनभद्र। सोनभद्र विकास समिति सोनभद्र ने राबर्ट्सगंज नगर में सड़क के किनारे कूड़ा बीन रहे छह नाबालिग बच्चों मुक्त कराया। उन्हें संस्था कार्यालय में ले जाकर संस्था काउंसलर साधना सिंह ने काउंसलिंग किया। संस्था सचिव राजेश चौबे ने बताया कि सभी नाबालिग बच्चों की काउंसलिंग से पता चला कि सभी बच्चे प्रत्येक दिन इसी तरह से कूड़ा करकट बीनते रहते हैं। बच्चों के माता पिता की भी काउंसलिंग करते हुए बच्चों के पठन-पाठन कराने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर दिनेश विश्वकर्मा, प्रीती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...