लखनऊ, फरवरी 24 -- 'मिशन वात्सल्य' के तहत आयोजित हुई राज्य स्तरीय कार्यशाला पेस संस्था ने जॉइनिंग फोर्सेज के साथ मिलकर किया आयोजन लखनऊ, संवाददाता। मिशन वात्सल्य के तहत होटल दयाल गेटवे में सोमवार को पेस संस्था ने जॉइनिंग फोर्सेज के साथ मिलकर बच्चों के अधिकार और संरक्षण को लेकर राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सरकारी, प्राइवेट संस्थाओं आदि ने शिरकत की। मिशन वात्सल्य के निदेशक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पुनीत मिश्रा ने मिशन वात्सल्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मिशन के तहत प्रदेश में बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बेहतर तरीके से काम किया जा रहा है। बच्चों के साथ होने वाली हिंसा व शोषण को खत्म कर उनके लिए विकास के नए मौके उलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। मिशन वात्सल्य के मिशन मैनेजर विनय ओझा ने बताया कि भारत सरकार न...