बलरामपुर, नवम्बर 19 -- बलरामपुर,संवाददाता। आदर्श नगर पालिका परिषद में मिशन वात्सल्य व बाल संरक्षण सेवाएं योजना के तहत गठित ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने की। चेयरमैन ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा,शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर जरूरी कदम उठाएंगे। कहा कि समिति के पदाधिकारी सक्रिय रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। नगर में बालश्रमिकों से जुड़ी कार्रवाई में तेजी लाएं। मुक्त कराए जाने वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए स्कूलों में दाखिला कराएं। बैठक में प्रमुख रूप से बाल श्रम,बाल शोषण,बाल तस्करी,ट्रैफिकिंग रोकथाम,बच्चों के साथ किसी भी प्रकार के अमानवीय या क्रूर व्यवहार को रोकने हेतु आवश्यक कदमों पर समीक्षा की गई। चेयरमैन ने कहा कि ऐसे किसी भी माम...