धनबाद, नवम्बर 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी हुई। 12वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों संग परीक्षा पर चर्चा हुई। बच्चों के विकास में अभिभावक और शिक्षक के बीच साझेदारी के महत्व पर चर्चा की गई। गोष्ठी में 400 अभिभावक उपस्थित थे। प्राचार्य सुमंत मिश्रा ने कहा कि बच्चों की समस्याओं के समाधान पर अभिभावक ध्यान केंद्रित करें। माता-पिता और शिक्षक साथ मिलकर विद्यार्थियों की प्रगति और चुनौतियों पर चर्चा करें। अभिभावकों के सहयोग के बिना बच्चों की प्रगति करा पाना संभव नहीं है। बच्चे मोबाइल से ही पठन-पाठन करने लगे हैं, किंतु यह अभिभावक की निगरानी में होनी चाहिए। यह जानकारी होनी चाहिए कि बच्चे मोबाइल का सदुपयोग कर रहे हैं या दुरुपयोग। 15 फरवरी से सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। ...