भभुआ, नवम्बर 29 -- नामांकित बच्चों को स्कूल भेजने का अभिभावकों से किया अनुरोध कैमूर के विद्यालयों में आयोजि की गई शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी भभुआ, नगर संवाददाता। जिले के सरकारी विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित हुई हुई। इसका मूल उद्देश्य स्कूल और अभिभावकों के बीच संवाद को मजबूत कर बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बनाए रखना है। निपुण बनेगा बिहार हमारा व हर बच्चा होगा स्कूल का हिस्सा विषय पर शिक्षकों ने विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय में नामांकित बच्चों की उपस्थिति, पढ़ाई की प्रगति, सीखने के नतीजे और कमजोर बच्चों को कैसे सहयोग दिया जाए आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। अभिभावकों को बताया गया कि बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और घर पर उन्हें पढ़ाई का अनुकूल माहौल उपलब्ध कराएं। उनकी मॉनिटीरिंग और डायरी जांच को जरूरी बताया गय...