पाकुड़, फरवरी 1 -- पाकुड़िया। एसं राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को मासिक गुरु गोष्ठी बीईईओ मार्शिला सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे उपस्थित प्रधान शिक्षकों को अपार आईडी प् सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई। मौके पर बीईईओ मार्सिला सोरेन ने बताया कि युडाइस में अपार (आटोमोटेड परमानेंट एकेडेमिक अकाउंट रजिस्ट्री)आईडी को शामिल किया गया है। केंद्र सरकार के द्वारा इस आईडी के माध्यम से सभी बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियो का जायजा लेंगे। इसमे बच्चों की आईडी अलग-अलग जेनेरेट होंगे। जो कभी बदल नहीं सकता। इसमे युडाइस में जुड़ जाने के बाद वह स्थाई रह जायेगा। इसमें बच्चो की शैक्षणिक सहित हर विषयवस्तुओं की जानकारी समावेश रहेगी। इसलिए अपार आईडी को शत प्रतिशत पूरा करें। वहीं बीपीओ उज्जवल अल्फ्रेड मरांडी ने विद्यालय में बच्चों की शत प्...