मुजफ्फर नगर, जनवरी 1 -- महाराजा सैनी जयंती पर शहर के रामलीला टिल्ला मैदान में सैनी समाज की ओर से गुरुवार को छात्र-छात्रा अलंकरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। गुरुवार को रामलीला टिल्ला मैदान में महाराज सैनी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में महाराजा शूर सैनी के चित्र के सम्मुख मुख्य अतिथियों ने दीप पर प्रवजलित किया। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि सैनी समाज बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। शिक्षा से ही सामाजिक और आर्थिक क्रांति आएगी। उत्तराखंड के राज्य मंत्री श्यामबीर सिंह सैनी ने कहा कि बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। बेटियों की शिक्षा और कैरियर को लेकर ध्यान देने की जरूरत है। पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि समय के साथ चलना है तकनीक को अपनाना होगा लेकिन अपनी संस्क...