दरभंगा, जनवरी 21 -- गौड़ाबौराम, एक संवाददाता। विधायक सुजीत कुमार ने कहा कि शिक्षक व प्रधानाध्यापक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें। वे बुधवार को यहां किरतपुर अंचल के कोसी दियारा क्षेत्र स्थित उतक्रमित मध्य विद्यालय कदवारा का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों को र्निदेश दिया कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन में किसी भी गड़बड़ी के लिए विद्यालय के एचएम जिम्मेदार होंगे।विधायक श्री कुमार ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के साथ बैठकर मीड डे मील भी खाया। विद्यालय में परोसे गये मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखने के बाद विधायक ने विद्यालय निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया तथा इसकी निगरानी ...