दरभंगा, अगस्त 18 -- बेनीपुर। सभी नेता अपने बच्चों और परिवार के लिए काम करते हैं। ठीक उसी तरह आप लोग भी अपने बच्चों व परिवार के रोजगार एवं शिक्षा के लिए वोट करें। ये बातें रविवार को जयानंद हाई स्कूल, बहेड़ा परिसर में आयोजित बिहार बदलाव सभा में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कही। उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक लोगों ने जाति-धर्म के नाम पर वोट दिया है, इसीलिए लूटे गए हैं। अब लोगों को सिर्फ अपने बेटे एवं परिवार को रोजगार तथा बेहतर शिक्षा के लिए वोट देना है। उन्होंने कहा कि मोदी को वोट देने पर गुजरात में फैक्ट्री बनती है। लालू जी को वोट देने पर उनका नौवीं फेल बेटा बिहार का राजा बनेगा। ये लोग अपने स्वार्थ के लिए जनता को तरह-तरह से बरगलाने में लगे हुए हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में इन लोगों की बातों में नहीं पड़ना है और जाति-धर्म को भी प...