छपरा, मई 18 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। पढ़ाई के साथ साथ पोषण भी अनिवार्य है। बच्चे स्वस्थ होंगे तभी तो कुछ पढ़-लिख सकते हैं। अस्वस्थ बच्चों से बेहतर पढ़ाई असंभव है। यह बात आईसीडीएस की डीपीओ कुमारी अनुपमा ने छपरा सदर परियोजना में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि छपरा सदर सहित सभी 21 परियोजनाओं में पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण का उद्देश्य नई शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित करना है। डीपीओ ने कहा कि पूर्व बालपन शिक्षा प्रारंभिक शिक्षा की नींव है। बच्चों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास यहीं से शुरू होता है। समग्र विकास के लिए खेल खेल में वर्ण, अक्षर, संख्या का ज्ञान देना है।पढ़ाई में खेल न हो तो वह बच्चों के लिए बोझिल हो जाती है। इसलिए ब...