कोडरमा, सितम्बर 13 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच में कार्यशाला का आयोजन एसोसिएशन फॉर वालंट्री एक्शन के ज़िला समन्वयक मनोज कुमार के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी सेविकाएं गांव स्तर पर बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षा सुनिश्चित करने की सबसे मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन साझा की, जिसके अनुसार सेविकाओं का यह दायित्व है कि वे पौष्टिक क्षेत्र के सभी बच्चों का नामांकन और नियमित उपस्थिती सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी बच्चे का बाल विवाह न हो। साथ ही, यदि कहीं बाल विवाह की सूचना मिलती है तो उसे रोकना या 48 घंटे के भीतर संबंधित बाल निषेध अधिकारी को सूचित करना उनकी जिम्मेदारी है। महिला पर्यवेक्षिका अनु श्री ने सभी सेविकाओं से बाल विवाह ...