गुड़गांव, अगस्त 29 -- गुरुग्राम। हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा जितनी बेहतर होगी, देश का भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा। प्राथमिक विद्यालयों की सुविधाओं को बेहतर बनाने में अभिभावकों व शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। राज्यपाल गुरुवार को जिला के गांव घामड़ौज-अलीपुर व कन्हई के राजकीय कन्या संस्कृति मॉडल प्राथमिक विद्यालयों में अभिभावकों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने दोनों विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों से संवाद भी किया। स्कूलों में सुविधाओं का निरीक्षण किया: राज्यपाल ने विद्यालय परिसर में बच्चों के साथ पढ़ाई-लिखाई व खेलकूद को लेकर बातचीत की। साथ ही विद्यालयों के परिसर में मिड डे मील, पीने के पानी, शौचालय आदि सुविधाओं का निरीक्षण किया। बच्चों को चॉकलेट भी ...