गिरडीह, अगस्त 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें उन्होंने विभाग अंतर्गत एजेंडे की बिंदुवार समीक्षा करते हुए विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं समावेशिता पर बल दिया। उन्होंने शिक्षकों, पदाधिकारियों और कर्मियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति, विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्राप्त राशि की पारदर्शी एवं यथोचित उपयोग, विद्यालयों में सुव्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट क्लास, आइसीटी लैब, पुस्तकालय तथा शैक्षणिक वातावरण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें। शैक्षणिक गतिविधियों एवं संसाधनों की स्थिति की समीक्षा करें, आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई हेतु जिला मुख्...