जमशेदपुर, जून 15 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शनिवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में की। इसमें शिक्षा व्यवस्था की समग्र समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को आवासीय विद्यालयों एवं मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा। उपायुक्त ने छात्रों के पारगमन ट्रैक रिकॉर्ड रखने में लापरवाही पर असंतोष जताया और सभी छात्रों का डेटा व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया। दसवीं एवं बारहवीं के कमजोर परिणाम वाले शहरी स्कूलों में शिक्षकों की समीक्षा कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने को कहा गया। इन विद्यालयों में कंपार्टमेंट परीक्षा की विशेष तैयारी के भी निर्देश दिए गए। ई-विद्या वाहिनी ऐप में शिक्षकों की नियमित उपस्...