मैनपुरी, अगस्त 11 -- मायनॉरिटी ओबीसी एससी ट्राइप्स (मोस्ट) जन कल्याण संस्थान उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक रामानंद बौद्ध सोमवार को कचहरी रोड स्थित शिवानी हॉस्पिटल पर पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों के साथ बैठक कर मोस्ट संगठन को गांव-गांव ले जाने और बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए मुहिम चलाने का आवाह्न किया। प्रदेश संयोजक ने कहा कि मोस्ट जन कल्याण संस्थान का काम पिछड़े, अति पिछड़े, एससी समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। संस्थान की ओर से गांव-गांव लोगों से संपर्क किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अभिभावक जागरूक बनें और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं। बच्चों को पढ़ाएंगे तो समाज और गांवों की तरक्की होगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने से ही कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि संगठन विस्तार पर भी चर्चा की। इससे...