खगडि़या, सितम्बर 20 -- खगड़िया । नगर संवाददाता अब समय आ गया है कि बिहार के बच्चों की शिक्षा, रोजगार और सुरक्षित भविष्य के लिए बहार में बदलाव जरूरी है। यह बातें मानसी प्रखंड के बलहा और अमनी में जनसुराज द्वारा लगाए गए परिवार लाभ कार्ड स्टॉल के उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में जनसुराज नेत्री सह जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि जनसुराज नेता सह शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार खगड़िया विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाया जा रहा है और हर जरूरतमंदों का परिवार लाभ कार्ड बनाया जा रहा है। कहा कि यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर कार्ड बनवाया और अभियान की सराहना की। जिप सदस्य ने कहा कि जनसुराज का यह प्रयास समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में ए...