नई दिल्ली, जुलाई 11 -- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण मुरादाबाद के बच्चों की एक शिकायत पर एक्शन मोड में आ गए। बच्चों ने छात्रावास के कामों में गड़बड़ी की शिकायत की थी। इस पर तत्काल ऐक्शन लेते हुए मंत्री असीम अरुण ने मामले की जांच करा दी। वर्चुअल निरीक्षण के माध्यम से पूरी जानकारी लेने के बाद मंत्री ने छात्रावास अधीक्षक (हॉस्टल सुपरिटेंडेंट) को सस्पेंड करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सुपरिटेंडेंट के खिलाफ प्रशासनिक जांच होगी और जरूरत पड़ी तो एफआईआर भी कराई जाएगी। मामले की जानकारी मंत्री असीम अरुण ने खुद अपनी एक पोस्ट के जरिए दी। इस पोस्ट के साथ मंत्री ने बच्चों से संवाद और कार्रवाई का आदेश दिए जाने का एक वीडियो भी साझा किया है। सोशल...