रामपुर, अक्टूबर 9 -- रामपुर रज़ा पुस्तकालय के 251वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रजा पुस्तकालय में चल रहे महोत्सव का बुधवार को समापन हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन पुस्तकालय परिसर में बच्चों की शाम पुस्तकालय के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएमए के विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, नाटक, कवि सम्मेलन, मुशायरा और सामूहिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रज़ा पुस्तकालय एवं संग्रहालय के निदेशक डॉ. पुष्कर मिश्र ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रज़ा पुस्तकालय एवं संग्रहालय के निदेशक डॉ. पुष्कर मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रजा पुस्तकालय न केवल अध्ययन एवं अनुसंधान का केंद्र है, बल्कि यह सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता के...