गिरडीह, दिसम्बर 13 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना की पोषण सखियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी केंन्द्र में नामांकित बच्चों के विवरणी का समर एप्प में अपलोड कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया। शिविर में महिला पर्यवेक्षिका सीता कुमारी, रजनी पाठक एवं रबिया अंसारी ने पोषण सखियों को अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें सामान्य पोषण स्तर पर लाने संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी। साथ ही समर ऐप पर संबंधित बच्चों का विवरण अपलोड करने का निर्देश भी दिया। जिससे उनके पोषण स्तर की निगरानी सुचारू रूप से की जा सके। मौके पर मधु कुमारी, सरिता कुमारी, पूनम कुमारी, सविता मुर्मू, प्रियंका कुमारी, बिंदु देवी, रीना देवी, बबिता कुमारी, सरिता देवी, मीना कुमारी...