बागपत, जून 18 -- बरनावा में पुलिस चौकी के सामने स्थित नई बस्ती में मंगलवार को सुबह शहजाद और गुलजार के बच्चों की लड़ाई को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में कहासुनी हो गयी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने छत से एक दूसरे पक्ष पर पथराव किया। इस दौरान वहां से गुजर रहे बस्ती के ही आरिफ के सिर में ईंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हुआ हैं। पथराव के दौरान बस्ती में भड़गड मच गयी। बस्तीवासियों ने पथराव की सूचना चौकी पर आकर पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने वहॉ पंहुचकर दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लेकर स्तिथि पर काबू किया। और घायल का निजी चिकित्सक के यहॉ उपचार कराया। थाने पर किसी भी पक्ष की और से कोई तहरीर नही दी गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...