जमुई, फरवरी 10 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के मोरकही थाना क्षेत्र के दक्षिणी मारर में रविवार को बच्चे लड़ाई को लेकर पड़ोसी ने दादी और पोते को डंडे से मार कर जख्मी कर दिया। जख्मी अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घायल की पहचान दक्षिणी मारर के सकीना खातून और उनके पोते सादुल्लाह के रूप में की गई है। वहीं पर परिजनों ने बताया कि बच्चों को लड़ाई को लेकर पड़ोसी ने दादी और पोते को डंडे से मारकर जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...