शामली, नवम्बर 23 -- क्षेत्र के गांव बुटराडा में हुई बच्चों क़ी लड़ाई में परिजनों द्वारा एक बच्चे क़ी पिटाई करने का मामला सामने आया हैं। शुक्रवार को अमजद अहमद पुत्र रियासत अली निवासी बुटराडा द्वारा थाना बाबरी पर लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मेरा भतीजा आरिश पुत्र आरिफ गत 16 अक्टूबर को मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रहा था, खेलने के दौरान आरिश का का झगड़ा मुरसलीन, व इरशाद के बच्चों के साथ हो गया था, झगड़े का शोर सुनकर मुरसलीन व मुजम्मिल पुत्र दिलशाद, व इरशाद पुत्र शफाकत अली व दिलशाद पुत्र सुलेमान ग्राम निवासी मौक़े पर पहुंचे तथा मेरे भतीजे आरिश के साथ सभी आरोपियोंद्वारा मारपीट कि गई, मारपीट के दौरान आरिश को काफ़ी गुम चोटे लगी हैं, पीड़ित द्वारा भतीजे का मैडिक्ल परीक्षण कराते हुए शुक्रवार को थाना बाबरी पर चारो आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर देते हुए का...