शामली, नवम्बर 8 -- चौसाना। चौकी क्षैत्र के गांव खेड़ी खुशनाम में बच्चों के झगड़े के बाद कहासुनी करने गई महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। बताया गया है कि कार्तिक नाम का बालक का गांव के नमन से खेलते समय विवाद हो गया। आरोप है कि नमन के माता-पिता डिंपल और विकास ने कार्तिक के साथ मारपीट कर गालियां दीं। जब कार्तिक की मां संजो पत्नी पाल्ला विरोध करने पहुंचीं तो आरोपियों ने उन्हें भी पीट दिया, कपड़े फाड़ दिए और कानों से कुंडल निकाल लिए। किसी तरह जान बचाकर महिला घर पहुंची और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।पीडिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...